You are currently viewing पंजाब स्टेट फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र, 17 को स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में धरना देने की चेतावनी

पंजाब स्टेट फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र, 17 को स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में धरना देने की चेतावनी

जालंधर: पंजाब स्टेट फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के फैसले के अनुसार सिविल सर्जन के दफ्तर में धरना दिया गया और एक मांग पत्र सिविल सर्जन को दिया गया। धरने की अध्यक्षता मीनाक्षी धीर ने की।

स्वास्थ्य विभाग की फार्मेसी ऑफिसर ने बताया कि 520 रिक्त पदों को भरना, 2004 के बाद भर्ती हुए फार्मेसी अफसर को पुरानी पेंशन स्कीम में लाना, सेहतमंद पंजाब योजना को मुख्य रखते हुए पदों का पुनर्गठन, जेल ड्यूटी की समस्या का समाधान करना, कॉन्ट्रैक्ट पर रखे हुए फार्मेसी अधिकारियों को पक्का करना आदि हमारी प्रमुख मांगें हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांग मानने में टालमटोल कर रही है। इसलिए प्रदेश कमेटी के फैसले के अनुसार 17 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में धरना दिया जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Punjab State Pharmacy Officers Association submits demand letter to Civil Surgeon warns of dharna in Health Minister’s assembly constituency on 17th