You are currently viewing पंजाब पुलिस ने चार माह में बरामद की 406.5 KG हेरोइन, 1097 बड़ी मछलियों समेत 6997 नशा-तस्करों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने चार माह में बरामद की 406.5 KG हेरोइन, 1097 बड़ी मछलियों समेत 6997 नशा-तस्करों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नशीले पदार्थ का प्रदेश से सफाया करने के लिए छेड़ी गई जंग के तहत गत पांच जुलाई से अब तक 1097 बड़ी मछलियों समेत 6997 नशा-तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है। समय के दौरान पुलिस द्वारा 580 व्यापारिक मामलों समेत कुल 5346 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर के संवेदनशील स्थानों और नशा प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी और तलाशी मुहिम चलाकर 259.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे केवल चार महीनों में हेरोइन की कुल रिकवरी 406.5 किलोग्राम हो गई है।

गिल ने बताया कि हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा पुलिस ने राज्य भर से 300 किलोग्राम अफ़ीम, 197.2 किलो गाँजा, 293 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड की 27.56 लाख गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन चार महीनों में गिरफ़्तार किए नशा-तस्करों के कब्ज़े से 4.49 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। पिछले दो हफ्तों में 54 व्यापारिक मामलों समेत 399 एफ.आई.आर. दर्ज करके 508 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है और उनके पास से 26.5 किलोग्राम हेरोइन, 17 किलोग्राम अफ़ीम, 13.8 किलोग्राम गाँजा, 19 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 1.20 लाख गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियों के अलावा 4.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पिछले दो हफ़्तों में एनडीपीएस मामलों में 07 अन्य भगौड़े गिरफ़्तार किए जाने के साथ गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 383 हो गई है।

Punjab Police recovered 406.5 kg heroin in four months arrested 6997 drug-smugglers including 1097 big fish