You are currently viewing पंजाब सरकार ने बिजली संकट पर बातचीत के लिए 22 किसान संगठनों को भेजा आमंत्रण

पंजाब सरकार ने बिजली संकट पर बातचीत के लिए 22 किसान संगठनों को भेजा आमंत्रण

चंडीगढ़: पंजाब सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर किसान संगठनों से बातचीत के लिए राजी हो गई है। राज्य में जारी बिजली संकट को लेकर सरकार ने राज्य के 22 किसान संगठनों को आमंत्रण भेजा है। 10 मई को बिजली मंत्री व विभागीय अधिकारी चंडीगढ़ में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले किसान नेताओं ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। अब बिजली मंत्री हरभजन सिंह, पीएसपीसीएल के सीएमडी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य एवं बीकेयू के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 22 किसान संगठनों को आमंत्रण भेजा है।

Punjab government sent invitations to 22 farmers’ organizations for talks on power crisis