You are currently viewing PSEB 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे चेक करें अपना Result

PSEB 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे चेक करें अपना Result

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार भी पंजाब की लड़कियों ने बाजी मार ली है। पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारते हुए कब्जा कर लिया है।

लुधियाना की अदिति ने 100 फीसदी अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। लुधियाना की अलीशा शर्मा 99.24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा बाबा बकाला की करमनप्रीत कौर 99.23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

बता दें कि जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट लिंक कल यानी, शुक्रवार से एक्टिव हो जाएगा। लिंक एक्टिव होने पर नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें:
आधिकारिक वेबसाइट – pseb.ac.in खोलें और रिजल्ट पेज पर जाएं।
कक्षा 10वीं का परिणाम खोलें।
रिजल्ट विंडो खुल जाएगी।
अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें।

PSEB 10th class results declared girls won first three positions; Check your result like this