You are currently viewing Problem Solved: पहले की तरह काम करने लगा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम

Problem Solved: पहले की तरह काम करने लगा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोमवार रात को दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। यह समस्या सोमवार रात करीब नौ बजे सामने आई। अब ये सारे मैसेजिंग ऐप्स फिर से काम करने लगे हैं, लेकिन इसके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

आउटेज के दौरान लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई।

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को एप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा।

Problem Solved: WhatsApp, Facebook and Instagram started working as before