You are currently viewing ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियां तेज, अब बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर भी होगा RT-PCR टेस्ट

ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियां तेज, अब बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर भी होगा RT-PCR टेस्ट

नई दिल्ली: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रही हैं। केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है। कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाओं पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के ओमिक्रॉन स्ट्रेन के खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है। सरकार ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की RT-PCR जांच करने का फैसला किया है। ऐसा करने से ऐसे यात्रियों की पहचान हो सकेगी, जो कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें अन्य यात्रियों के संपर्क में आने से रोका जा सकेगा।

Preparations to deal with Omicron intensified, now RT-PCR test will be done at bus stand and railway stations too