You are currently viewing जालंधर में पुलिस ने FIR दर्ज कर पार्षद पति को किया गिरफ्तार, गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस थाना में किया प्रदर्शन, थाने पहुंचे MLA बावा हैनरी, जबरदस्त हंगामा

जालंधर में पुलिस ने FIR दर्ज कर पार्षद पति को किया गिरफ्तार, गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस थाना में किया प्रदर्शन, थाने पहुंचे MLA बावा हैनरी, जबरदस्त हंगामा

जालंधर: जालंधर में कांग्रेसी नेता और पार्षद रिशा सैनी के पति रवि सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सरकारी जमीन को कब्जा कर उसकी रजिस्ट्री करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसकी जांच पुलिस के साथ मिलकर खुद आप के नॉर्थ हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल ने करवाई थी। दिनेश ढल्ल ने कहा कि सीएम मान के निर्देश के अनुसार अब पंजाब की सरकारी जमीन पर किसी नेता का कब्जा नहीं रहेगा। पार्षद पति रवि सैनी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं में भारी रोष है।

गुस्साएं कांग्रेसियों ने थाना 8 में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पार्षद पति को पुलिस झूठे केस में फंसा रही है। उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेसी नेताओं के रवि सैनी पर हुई एफआईआर को लेकर पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान MLA बावा हैनरी भी मौजूद रहे।

Police arrested councilor’s husband in Jalandhar, FIR registered in this incident; Fury among Congress leaders