You are currently viewing भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने किया गिरफ्तार

भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने किया गिरफ्तार

अटारी: रात के अंधेरे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बीएसएफ जवानों ने उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी ली लेकिन न तो उसकी जेब में कुछ मिला और न ही कोई जानकारी मिली। पाकिस्तान के लाहौर शहर के नंगल गांव के रहने वाले वसीम इरशाद को घरिंदा थाने के हवाले कर दिया गया है।

कमांडर रजनीश कुमार ने बताया कि बटालियन 144 के जवान जेसीपी अटारी पर गश्त कर रहे थे। वसीम रात में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों की नजर वसीम पर पड़ी। जवानों ने वसीम को रोकने के लिए चिल्लाया, लेकिन वह सीमा पार कर भारत आ गया था, इसलिए जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

वसीम ने पुलिस को बताया कि वह कुछ सालों से नशे का आदी है। वह सीमा पार कर नशे की हालत में भारत आ गया। घरिंडा पुलिस ने वसीम को कोर्ट में पेश किया. उसे कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

Pakistani national entered the Indian border in the dark of night, arrested by BSF