सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू की अपील, एक लाख ऑक्सीमेटर वापिस किए जाएँ, पढ़ें पूरा मामला

 

पंजाब में अब ऑक्सीमेटर की कमी सामने आने लगी है | ऑक्सीमेटर का इस्तेमाल शरीर में ऑक्सीजन का सेचुरेशन लेवल देखने में काम आता है | बता दें सूबा सरकार कोरोना से पीड़ित मरीजों को मुफ्त फ़तेह किट देती है

| लेकिन इस समय बाजार में ओक्सीमेटर की कमी चल रही है | जिससे कोरोना मरीजों को किट मिलने में देरी हो रही है | जिसमें ऑक्सीमेटर भी दिया जाता है | जिसे फ़तेह किट नाम दिया गया है | किट में कोरोना से बचाव के लिए स्टीमर, डिजिटल थर्मामीटर, दवा व मास्क के साथ पल्स ऑक्सीमेटर भी शामिल होते हैं |

सूबे में अभी तक एक लाख कोरोना फ़तेह किट आबंटित की गयी हैं | लेकिन बीते कुछ समय से किट मिलने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके चलते सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से इन कि किटों को वापिस करने की अपील की है | जिन्हें सैनिटाइज़ कर मरीज़ों को दी जाएँगी | उन्होंने कहा है कि लोग नज़दीकी सेहत केंद्रों में इन्हें जल्द से जल्द जमा करवा दें | ताकि पीड़ित लोगों को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके |

अधिक जानकारी के लिए आप 104 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है|