You are currently viewing सेंट सोल्जर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, सुमन हैल्थकेयर के किए 20 छात्र शॉर्टलिस्टेड

सेंट सोल्जर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, सुमन हैल्थकेयर के किए 20 छात्र शॉर्टलिस्टेड

जालंधर (अमन बग्गा): सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा डी फार्मेसी, डिप्लोमा डी.एम.एल.टी, बी.एससी/जी.एन.एम, एम.बी.ऐ/बी.बी.ऐ के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के चयन के लिए सुमन इन्फो हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट मिठू बस्ती कैंपस में आई। इस अवसर रीजनल हेड डॉ. खुशवंत सिंह, एच.आर जसदीप कौर विशेष रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा द्वारा किया गया।

डॉ. खुशवंत सिंह ने कंपनी के बारे छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि सुमन इन्फो हैल्थकेयर का हेडक्वार्टर चंडीगढ़ में स्थित है और इसके पंजाब गवर्नमेंट से लाइसेंस के साथ १५ डी-एडिक्शन ट्रीटमेंट हॉस्पिटल्स पुरे पंजाब में हैं जिनमें एम.डी मनोचिकित्सक, रजिस्टर्ड स्टाफ नर्सेस, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशनस, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ और मार्केटिंग का बड़ा ग्रुप प्रति दिन 3000 मरीजों की सेवा कर रहा है। छात्रों के चयन के लिए रिटेन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, एच.आर राउंड का आयोजन किया गया जिनमें 100 अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि कंपनी 1.5 लाख वर्ष पैकेज पर 20 छात्रों जिनमें बी.फार्मेसी के गगनप्रीत कौर, कृतिका वधवा, अरुण कुमार, एम.एल.एस के भावना, सुखजिंदर सिंह, मधु आदि को शॉर्टलिस्ट किये गए हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए मेहनत कर नाम चमकाने को कहा।