You are currently viewing NPA में कटौती का विरोध: पंजाब में OPD सेवाएं आज भी ठप, डॉक्टरों ने दी आपात सेवाएं, वैक्सीनेशन, सैंपलिंग कार्य भी बंद करने की चेतावनी

NPA में कटौती का विरोध: पंजाब में OPD सेवाएं आज भी ठप, डॉक्टरों ने दी आपात सेवाएं, वैक्सीनेशन, सैंपलिंग कार्य भी बंद करने की चेतावनी

होशियारपुर: छठे वेतन आयोग के तहत नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस में पांच फीसदी समेत अन्य भत्तों में कटौती के विरोध में पंजाब में डॉक्टरों ने आज फिर ओपीडी सेवाएं बंद कीं और चेतावनी दी कि आयोग के अमल में त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो वह अपना आंदोलन तेज करेंगे और आपात सेवाएं, वैक्सीनेशन व सैंपलिंग कार्य भी बंद करेंगे।

डॉक्टरों ने पीसीएमएस एसोसिशन के आह्वान पर 25 जून को ओपीडी सेवाएं ठप कर दी थीं। आंदोलन का कारण प्रदेश सरकार की तरफ से छठे वेतन आयोग में नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस (एनपीए) 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी करना, इसे बेेसिक पे से अलग करना और अन्य भत्तों में कटौती करना था।

होशियारपुर में सिविल सर्जन के माध्यम से एक मांगपत्र सौंपकर मांग की गई थी कि सरकारी डॉक्टरों को एनपीए पूरा दिया जाए और इसे बेसिक पे का हिस्सा माना जाए। आज फिर प्रदेश भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं बंद की गईं। संयुक्त कृति समिति के बैनर के तले सरकारी डॉक्टरों ने होशियारपुर में भी स्थानीय सरकारी अस्पताल पर गेट रैली की।

इस अवसर पर डॉ. सुनिल अहिर, डॉ. राज कुमार, डॉ. सनम कुमार और डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने अपनी ‘गलतियों‘ को नहीं सुधारा तो वह संघर्ष को तेज करने पर मजबूर हो जाएंगे और आपात सेवाएं, कोविड वैक्सीनेशन व सैंपलिंग कार्य आदि भी बंद किया जा सकता है।

Opposition to cut NPA: OPD services in Punjab still stalled, doctors warn to stop emergency services, vaccination, sampling work