You are currently viewing नर्सरी के बहाने कर रखी थी अफीम की खेती, चंडीगढ़ पुलिस ने सिविल ड्रैस में मारा छापा; 725 पौधे बरामद

नर्सरी के बहाने कर रखी थी अफीम की खेती, चंडीगढ़ पुलिस ने सिविल ड्रैस में मारा छापा; 725 पौधे बरामद

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिना अनुमति के अफीम की खेती करना गैरकानूनी है, लेकिन इसके बावजूद चंडीगढ़ के किशनगढ़ में अफीम की खेती की जा रही थी, इसकी सूचना डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (DCC) को मिलते ही डीसीसी के इंजार इंस्पेक्टर जसविंदर के नेतृत्व में एक टीम ने किशनगढ़ में छापा मारा। देर रात छापेमारी कर वहां से 725 अफीम के पौधे बरामद किए गए।

डीसीसी ने दो लोगों के खिलाफ धारा 18 (सी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिनकी पहचान नर्सरी मालिक समीर कालिया निवासी पंचकुला और माली सियाराम निवासी नवांगांव के रूप में हुई है।

डीसीसी को गुप्त सूचना मिली कि किशनगढ़ चौक के पास ब्लूमिंग डेल नर्सरी में अफीम की खेती की जा रही है, जिसके बाद डीसीसी की टीम पहले सिविल ड्रेस में वहां पहुंची और देखा कि वहां अफीम के पौधे लगे हुए हैं और उन पर लाल फूल खिल रहे हैं। गहन जांच के बाद डीसीसी ने देर रात पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की और 725 अफीम के पौधे बरामद किए।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200