You are currently viewing गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में पेश हुए सुखबीर बादल, अब 29 नवंबर को दोबारा होगी पेशी

गैर जमानती वारंट के बाद कोर्ट में पेश हुए सुखबीर बादल, अब 29 नवंबर को दोबारा होगी पेशी

अमृतसर: अमृतसर की एक अदालत ने शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और सीनियर नेता विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे जिसके बाद दोनों डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचे। इस दौरान सुखबीर व वल्टोहा दोनों ने अपने जमानती बॉन्ड दोबारा से भरे। अब सुखबीर बादल 29 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश होने पहुंचेंगे।

कोर्ट परिसर से बाहर निकलने के बाद सुखबीर बादल ने कहा कि यह राजनीतिक दबाव बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने उन पर केस डाला था। अब जब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आए गई है तो वे इस केस को पुश कर रही है। वहीं उन्होंने इस दौरान न्यायपालिका पर अपना विश्वास जताया और कहा कि न्यायपालिका उन्हें इंसाफ दिलाएगी।

बता दें, उन पर 1 अगस्त 2021 को थाना ब्यास में कोरोना नियमों की उल्लंघना करने का मामला दर्ज किया गया था। वह माइनिंग साइट पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने माइनिंग कर रही कंपनी के कर्मचारियों को धमकाया भी था। थाना ब्यास ने इस बाबत मामला दर्ज किया था। पहले यह मामला बाबा बकाला साहिब की अदालत में चल रहा था, जिसके पश्चात इसे अमृतसर कोर्ट में शिफ्ट किया गया है।

Sukhbir Badal appeared in court after non-bailable warrant, will now appear again on November 29