You are currently viewing जालंधर पुलिस की लापरवाही, पुलिस चौकी से दो अपराधी फरार; 24 घंटे में दुबारा किए गए गिरफ्तार

जालंधर पुलिस की लापरवाही, पुलिस चौकी से दो अपराधी फरार; 24 घंटे में दुबारा किए गए गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर पुलिस की लापरवाही के चलते फोकल प्वाइंट चौंकी से सोमवार को गिरफ्तार किए गए मुजरिम थोड़ी ही देर बाद फरार हो गए। जिन्हें थाना नंबर 8 की पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दोबारा काबू करके जेल भेज दिया है।

पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों मुजरिम, नरेंद्र सिंह उर्फ नीशू पुत्र बलवीर सिंह निवासी अशोक विहार गली नंबर 5 तथा रजवंत सिंह उर्फ रजत पुत्र सुच्चा सिंह निवासी नंदनपुर,मकसूदां को सोमवार को पुलिस चौंकी फोकल प्वाइंट द्वारा गिरफ्तार किया गया था, परंतु दोनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैप लगाकर मंगलवार को दोनों अपराधियों को उनके घरों से दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में आईपीसी की धारा 223 तथा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Negligence of Jalandhar police two criminals abscond from police post; Arrested again within 24 hours