You are currently viewing पंजाब सरकार पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, जारी हुआ 3670 करोड़ , मिली बड़ी राहत

पंजाब सरकार पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, जारी हुआ 3670 करोड़ , मिली बड़ी राहत

चंडीगढ: पंजाब की मान सरकार को केंद्र सरकार से 3,670 करोड़ रुपये का GST मुआवजा मिल गया है. जिस से भगवंत मान सरकार को बड़ी राहत मिली है।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को यह जानकारी दी है. केंद्र से यह जीएसटी क्षतिपूर्ति जुलाई, 2017 से लेकर मार्च, 2022 तक के लिए मिली है.

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि राज्य के उत्पाद एवं कराधान विभाग ने केंद्र के समक्ष लंबित जीएसटी मुआवजे का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राज्य को 3,670.64 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दे दिए हैं. 

IELTS, 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बकाया मुआवजा राशि जारी करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने बकाया मुआवज़ा राशि को प्राप्त करने के लिए आबकारी और कराधान विभाग, पंजाब के फील्ड और मुख्य दफ़्तर के अधिकारियों के काम की सराहना की.