You are currently viewing बदहालीः नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर मां का शव ले जाने को मजबूर हुआ बेटा

बदहालीः नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक पर मां का शव ले जाने को मजबूर हुआ बेटा

हैदराबाद: कोरोना महामारी के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मरीजों को न अस्पताल में जगह मिल रही है और न ऑक्सीजन। इतना ही नहीं एंबुलेंस के लिए भी उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से आए ऐसे ही एक मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है। यहां एंबुलेंस न मिलने पर एक महिला के शव को परिवार वालों को बाइक पर श्मशान घाट ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

50 वर्षीय मृतक महिला में कोरोना के लक्षण थे और वह अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही थीं। लेकिन इससे पहले कि रिपोर्ट आती उनकी मौत हो गई। मृतका का नाम जी चेन्चुला, वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडासा मंडल गांव की रहने वाली थीं। उन्हें सोमवार अस्पताल ले जाया गया था पर तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया।

Misery: No ambulance found, son forced to carry mother’s body on bike