You are currently viewing बेरोजगार टीचर्स के बाद मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारियों का गुस्सा फूटा, शिक्षा मंत्री परगट सिंंह के घर के बाहर लगाया धरना

बेरोजगार टीचर्स के बाद मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारियों का गुस्सा फूटा, शिक्षा मंत्री परगट सिंंह के घर के बाहर लगाया धरना

जालंधर (PLN-Punjab Live News) लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार अध्यापकों के बाद अब एसएसए मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारी नेे भी शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बुधवार को मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारी नेे शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के बाहर रोष प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान दफ्तरी कर्मचारी नेे कहा कि सीएम चन्नी पंजाब के बाकी वर्ग के लोगों के लिए आए दिन बड़े ऐलान कर रहे हैं लेकिन मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मौके पर मुलाजिमों ने नंगे पैर रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अध्यापकों को पक्का किया गया, उसी प्रकार एसएसए मिड-डे मील दफ्तरी कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में रेगुलर किया जाए।

Mid-day meal office workers staged a sit-in outside Education Minister Pargat Singh house