You are currently viewing कमला नेहरू अस्पताल में लगी भीषण आग, चार बच्चों की मौत, 36 सुरक्षित

कमला नेहरू अस्पताल में लगी भीषण आग, चार बच्चों की मौत, 36 सुरक्षित

भोपाल: भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार की रात करीब नौ बजे आग लग गई। आग लगने की यह घटना बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में हुई। इस वार्ड में कई बच्चों के झुलसने और फंसे होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान चला रही हैं।

वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को बताया कि वार्ड में 40 बच्चे थे, जिनमें से 36 सुरक्षित हैं। प्रत्येक मृतक के माता-पिता को 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर तीन बच्चों की मौत होने की जानकारी दी थी है। चौहान ने ट्वीट किया कि ‘अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।’

Massive fire at Kamala Nehru Hospital, four children killed, 36 safe