You are currently viewing रुंझ नदी में एक साथ तैरते दिखे कई शव, गांव में खौफ का माहौल- कोरोना संक्रमित होने की आशंका

रुंझ नदी में एक साथ तैरते दिखे कई शव, गांव में खौफ का माहौल- कोरोना संक्रमित होने की आशंका

पन्ना: कोरोना संकट के बीच नदी में कोरोना मृतक के शव को प्रवहित करने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वजह से गांव के लोग तो सकते में हैं। अब मध्यप्रदेश से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां पर रुंझ नदी में एक साथ कई शव तैरते दिखे हैं। गांव के लोगों को शक है कि कोरोना से मरे मरीजों के शव को नदी में ऐसे ही प्रवाहित किया जा रहा है।

बता दें, प्रशासन की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि नदी में जिन लोगों के शव मिले हैं, उनकी मौत कोविड से हुई है या नहीं। अभी के लिए ये सिर्फ गांव वालों का एक शक मात्र है। वैसे जब से रुंझ नदी में कई सारे शव देखने को मिले हैं, गांव में खौफ का माहौल है और कोई भी नदी में नहीं जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार तीन चार दिन से वह शवों को देख रहे हैं, इस बारे में पंचायत को भी बताया गया था। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ।

Many bodies seen floating together in the river Ranjh, the atmosphere of fear in the village – fear of getting corona infected