You are currently viewing CM चन्नी के आदेशों पर बाबा साहिब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

CM चन्नी के आदेशों पर बाबा साहिब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देश पर कल आधी रात को जालंधर ज़िले के फिल्लौर शहर में बाबा साहिब आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मध्यप्रदेश के भिखू मीना (25) के तौर पर हुई है। भिखू मीना ने पत्थर और गमला फेंककर प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया क्योंकि

संविधान निर्माता बाबा साहिब आंबेडकार का सत्कार करने वाले लोगों को गहरी ठेस पहुँची है। लोगों को संयम बरतने की अपील करते हुए श्री चन्नी ने कहा कि ऐसे घृणित कामों में शामिल लोगों के खि़लाफ़ मिसाली कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी। श्री चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में कड़ी मेहनत के बाद हासिल की गई अमन-शान्ति को भंग करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं दी जायेगी। वह राज्य के पुलिस प्रमुख को राज्य के कोने-कोने में चौकसी बढ़ाने के आदेश पहले ही दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरहदी राज्य होने के नाते पंजाब के हालात हमेशा संवेदनशील बने रहते हैं लेकिन राज्य सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है और पंजाब में अशांति पैदा करने का प्रयास करने वाले समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों के घिनौने इरादों को सिर नहीं उठाने देंगे। लोगों को पूरा समर्थन और सहयोग के लिए अपील करते हुए श्री चन्नी ने उनसे अपील की कि सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारे को मज़बूत करने के लिए सक्रिय भूमिका अदा की जाये जिससे राज्य में अमन शांति और सदभावनापूर्ण माहौल कायम रहे।

Man arrested for trying to break Baba Sahib Ambedkar’s statue on the orders of CM Channi