You are currently viewing पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सहित दो आतंंकी ढेर

पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सहित दो आतंंकी ढेर

श्रीनगर (PLN-Punjab Live News) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद (खीट) का कमांडर भी मारा गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। आतंकी की पहचान आईईडी विशेषज्ञ यासिर पर्रे के रूप में हुई है। मारा गया दूसरा आतंकवादी एक विदेशी नागरिक है, जिसकी पहचान फुरकान के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा, निषिद्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद यासिर र्पे, एक आईईडी विशेषज्ञ और विदेशी आतंकवादी फुरकान के आतंकवादी कमांडर को ढेर कर दिया गया। दोनों कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे। यह एक बड़ी सफलता है।

मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

Major success for security forces in Pulwama encounter two terrorists including Jaish-e-Mohammed commander killed