You are currently viewing SMS से Aadhaar Card को करें लॉक-अनलॉक, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

SMS से Aadhaar Card को करें लॉक-अनलॉक, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

नई दिल्ली: आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है। आधार कार्ड यूजर्स अपने आधार नंबर को एसएमएस के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। लॉक होने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स का कोई भी मिसयूज नहीं कर पाएगा। इसके जरिए आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं। अपने आधार नंबर को लॉक करने से पहले आपके पास 16 अंकों का एक वर्चुअल आईडी (VID Number) होना जरुरी है।

SMS के जरिए आधार कार्ड लॉक कैसे करें
आधार लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले GETOTP<space>आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें।
इसके बाद में आपको 6 अंकों का OTP मिलेगा।
इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको LOCKUID<space>आधार नंबर का 4 या 8 नंबर <space>OTP लिखें और इसे 1947 पर भेज दें।
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

SMS के जरिए आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें
आधार अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCKUID<Space>VID के 6 या 8 अंक <Space>OTP भेजना है। इसी के साथ आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

Lock-unlock Aadhaar Card with SMS, no one will be able to misuse it