You are currently viewing केडी भंडारी बने जिले में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार, जेल में बंद खैहरा को भी नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति

केडी भंडारी बने जिले में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार, जेल में बंद खैहरा को भी नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति

जालंधर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रक्रिया के तीसरे दिन जालंधर नॉर्थ हलके से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णदेव भंडारी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही वे जिले में सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार बन गए हैं। कृष्णदेव भंडारी ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस में हलका नार्थ के रिटर्निंग अफसर रजत ओबराय को नामांकन पत्र दिया। के़डे भंडारी के साथ रिकवरिंग कैंडिडेट मीना भंडारी और पूर्व मेयर राकेश राठौर भी मौजूद थे।

वहीं, भुलत्थ हलके से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। जेल में बंद भुलत्थ हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा को मोहाली की स्पेशल कोर्ट ने नामांकन पेपर दाखिल करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि खैहरा ने मोहाली की अदालत में अर्जी दाखिल की थी कि वे जेल में बंद है, इसलिए उनको नामांकन पेपर दाखिल करने की अनुमति दी जाए।

KD Bhandari became the first candidate to file nomination in the district jailed Khaira was also allowed to file nomination papers