You are currently viewing JEE Advanced 2021 रिजल्ट: मृदुल अग्रवाल ने 96.66 फीसदी अंक लेकर किया टॉप, ऐसे करें चेक

JEE Advanced 2021 रिजल्ट: मृदुल अग्रवाल ने 96.66 फीसदी अंक लेकर किया टॉप, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने शुक्रवार सुबह ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। जयपुर के मृदुल अग्रवाल जेईई एडवांस्ड 2021 टॉपर बने हैं। मृदुल ने 360 में से 348 अंक लेकर 96.66 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है। उन्होंने 360 में 286 अंक हासिल किए हैं।

इस बार परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राओं को पास किया गया है। जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 और पेपर 2, दोनों परीक्षाओं में कुल 1,41,699 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कुल उत्तीर्ण हुए 41,862 अभ्यर्थियों में 6452 लड़कियां हैं। यानी इस बार एडवांस्ड की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में 15.41 फीसदी लड़कियां शामिल हैं।

ऐसे रिजल्ट करें चेक
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद हाईलाइट किए गए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करना होगा।
अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं या फिर प्रिंट भी कर सकते हैं।

JEE Advanced 2021 Result Mridul Aggarwal topped with 96.66 percent marks check here