You are currently viewing लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर जालंधर पुलिस का शिकंजा, 3 आरोपी काबू

लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर जालंधर पुलिस का शिकंजा, 3 आरोपी काबू

जालंधर: लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना नई बारादरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा व अलग-अलग कंपनियों के 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ लाडोवली रोड पर नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया, जोकि पुलिस को देख कर घबरा गए और स्लिप होकर गिर पड़े। जिन्हें पुलिस पार्टी ने मौके से काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोलू पुत्र राजेश सिंह व मनीष कुमार उर्फ मनु पुत्र गोपाल दुग्गल दोनों निवासी गुरु नानक पुरा ईस्ट के रूप में हुई है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि जिस बाइक पर वह सवार थे, वह चोरी का है। इसके अलावा उनका तीसरा साथी शिवम सिंह भी उनके साथ मिलकर शहर में लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। जिसके बाद पुलिस ने शिवम को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड हासिल कर लिया है। 

Jalandhar police crackdown on the gang that carried out robbery and theft, 3 people arrested