You are currently viewing जालंधर पुलिस ने चार नशा तस्करों को किया काबू, हथियार भी बरामद

जालंधर पुलिस ने चार नशा तस्करों को किया काबू, हथियार भी बरामद

जालंधर: देहात पुलिस ने आज चार नशा तस्करों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। मामले संबंधित जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल, एसपी रविंदर पाल सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहकोट पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान गांव मैतपुर दो मोटरसाइकिल सवारों को रोका चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हीरोइन और साथी एक पिस्तौल 315 बोर तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा दूसरा आरोपी जगदीश सिंह पुत्र प्यारा सिंह दोनों ही फिरोजपुर से हैं।

इसी तरह एसआई निर्मल सिंह सीआईए स्टाफ देहात ने पुलिस टीम सहित अड्डा अमानतपुर मोड़ बिधिपुर के निकट नाकाबंदी की हुई थी शक पड़ने पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की पुलिस पार्टी को देखकर वह घबराकर गिर गए दोनों ने अपनी पहचान हीरालाल और धर्मेंद्र राम के तौर पर बताई। हीरा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल 32 बोर और 5 जिंदा रोड बरामद हुए। मोटरसाइकिल की टूल किट की तलाशी लेने पर उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।