You are currently viewing जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का किया भंड़ाफोड़, कोरियर कंपनी से विदेश भेजी जाती थी खेप; 5 किलो अफीम समेत 3 आरोपी काबू

जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का किया भंड़ाफोड़, कोरियर कंपनी से विदेश भेजी जाती थी खेप; 5 किलो अफीम समेत 3 आरोपी काबू

जालंधर: जालंधर पुलिस को अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही आरोपियों के पास से 5 किलो अफीम भी बरामद की गई है। पुलिस गिरोह के संबंधों की गंभीरता से जांच कर रही है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर साझा की है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जालंधर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है और 5 किलोग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग कार्टेल को यूके, यूएसए, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कई ड्रग्स तस्कर चला रहे थे।

उन्होंने आगे लिखा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे और पीछे की कड़ी स्थापित करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने लिखा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार तस्करों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Jalandhar Police busted international drug smuggling gang consignment was sent abroad through courier company; 3 accused arrested along with 5 kg opium