You are currently viewing जालंधरः मेरी मां और भाई को मेरी शक्ल मत दिखाना….कह के ट्रेन के आगे कूदकर नौजवान ने कर ली खुदकुशी

जालंधरः मेरी मां और भाई को मेरी शक्ल मत दिखाना….कह के ट्रेन के आगे कूदकर नौजवान ने कर ली खुदकुशी

जालंधरः बस्ती बावा खेल इलाके के रहने वाले एक नौजवान ने जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित Viva Collage मॉल के पीछे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव होकर इसकी सूचना दी थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

 

जीआरपी के एसआई अशोक कुमार के कहा कि शव मिलने के बाद थाना बस्ती बावा खेल को सूचित कर दिया गया है। उसके परिवार से संपर्क होने के बाद ही उसकी खुदकुशी का असल कारण सामने आएगा। थाना बस्ती बावा खेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें जीआरपी से इस खुदकुशी की सूचना मिली है। नौजवान के पते के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। उसके बाद ही परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

 

 

 

 

बस्ती बावा खेल के रहने वाले नौजवान अमित कुमार ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक अकाउंट पर लाइव होकर कहा, ‘मेरा जो वी है, जो वी मैं अपणा बणाया है, जां जो वी मेरे पिता दा है, ओह सब कुछ मेरे बेटे दा है। मैं सुसाइड करन लगा हां। मैं अपनी मां नू इक गल कहणा चाहुंदा हां, कि मां कदे गलत नहीं सी। बस तुसी मैंनु पछाण नहीं पाए, मैं हार गिया हां। वीडियो में उसने आगे कहा- मम्मी मैं वी तुहाडा उना ही मुंडा हा जिना मन्नू है। उसतो वड्डा हां अपनी मरजी तो कर रिहा हां। किसे नू कुज वी ना किहा जावे। जो वी मैं घर च बणाया है ते जो भी मेरा हिस्सा बणदा है, उह मेरे बेटे ते सरविंदर मलपुरवाली नू ही मिलणा चाहीदा है। दूजी गल, मेरा संस्कार सिर्फ दो ही आदमी कर सकते हन। इक मोनू ते इक कुलदीप। इह कौण हन इह सारियां नू पता है। मेरा मां ते मेरे भ्रा (भाई) नूं मेरी शक्ल वी ना दिखाई जावे।’

 

 

 

 

इसके बाद अमित ने ट्रैक की ओर वीडियो बनाते हुए कहा- ‘मैनू लगदा है कि मेरी शक्ल देखण लायक वी नहीं बचेगी। सारे खुश रहो ते हो सके ता मैनू माफ कर दियो। मेरे ते झूठा इलजाम लाया गया। दोस्तो हैप्पी उस्ताद कोल जा रिहा हां, मै अपणे पिता कोल जा रिहा हां। मेरी मां ने उत्थे बाद च ओणा हैं।’