You are currently viewing दुकानदारों को जालंधर प्रशासन ने दी बड़ी राहत, अब ये होगा दुकानों को खोलने और बंद करने का समय

दुकानदारों को जालंधर प्रशासन ने दी बड़ी राहत, अब ये होगा दुकानों को खोलने और बंद करने का समय

जालंधरः जालंधर प्रशासन में कोरोना कर्फ्यू के बीच दुकादारों को बड़ी राहत दी है। जिले में व्यावसायिक गतिविधियों को आसान बनाने के लिए एक बड़े कदम में, उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को गैर-जरूरी दुकानों / प्रतिष्ठानों / कार्यालयों के लिए परिचालन समय को दो घंटे बढ़ा दिया, जिससे उन्हें सप्ताह के दिनों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक काम करने की अनुमति दी गई है।

नए आदेशों के अनुसार जालंधर में सोमवार से जरूरी सामान की दुकानें जिसमें दूध, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट आदि सुबह 7 से 5 बजे तक जबकि अन्य दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। इससे पहले सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खोल सकते थे। इसके अलावा होटल रैस्टोरेंट शाम 5 बजे तक टेक अवे सर्विस दे सकेंगे, वहीं होम डिलीवरी रात 9 बजे तक जारी रहेगी।

Jalandhar administration gave big relief to shopkeepers, now it will be time to open and close shops