You are currently viewing Twitter के सीईओ पद से जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, इस भारतीय को मिलेगी जिम्मेदारी

Twitter के सीईओ पद से जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, इस भारतीय को मिलेगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपना पद छोड़ दिया है। डोर्सी के पास ट्विटर और स्क्वायर दोनों कंपनियों के सीईओ का पद था। ट्विटर के स्टेक होल्डर इलियट मैनेजमेंट ने कंपनी के प्रबंधन के साथ निवेश फर्म का समझौता करने से पहले 2020 में जैक डोर्सी को सीईओ के रूप में बदलने की मांग की थी। अब डोर्सी की जगह कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल लेंगे।

इलियट मैनेजमेंट के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर ने कहा था कि जैक डोर्सी को दोनों सार्वजनिक कंपनियों में से एक के सीईओ का पद छोड़ना चाहिए। अब डोर्सी के पद छोड़ने के बाद नए सीईओ पराग अग्रवाल को ट्विटर के इंटरनल लक्ष्यों को पूरा करना होगा। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि उसका लक्ष्य है कि 2023 के अंत तक 315 मिलियन डेली एक्टिव यूजर करने हैं और एनुअल इनकम को कम से कम दोगुना करना है।

Jack Dorsey resigns as Twitter CEO, this Indian will get the responsibility