You are currently viewing जालंधर में होली वाले दिन किन्नर ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, मानसिक परेशानी के चलते उठाया खौफनाक कदम

जालंधर में होली वाले दिन किन्नर ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, मानसिक परेशानी के चलते उठाया खौफनाक कदम

जालंधर: होली वाले दिन जालंधर के फिल्लौर में एक किन्नर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किन्नर की पहचान फिल्लौर की इंद्रा कॉलोनी की रहने वाली हसीना महंत के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है। क्राइम सीन से फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इंद्रा कॉलोनी एरिया के सरपंच जगतार चंद ने बताया कि कॉलोनी के एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें किन्नर के सुसाइड किए जाने की जानकारी दी। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। जहां पता चला कि हसीन महंत द्वारा ये कदम उठाया गया है। सरपंच ने बताया कि हसीन महंत पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रही थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। वहीं, मामले के जांच अधिकारी एएसआई जयगोपाल ने बताया कि मामले में हर पहलू की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

In Jalandhar, on the day of Holi, a eunuch committed suicide by hanging herself at home, took the dreadful step due to mental distress