You are currently viewing जालंधर में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, 23 युवकों को करवाया मुक्त; मैनेजर गिरफ्तार

जालंधर में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, 23 युवकों को करवाया मुक्त; मैनेजर गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर में आज एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गैर कानूनी तरीके से चल रहे फर्जी नशा केंद्र का खुलासा किया। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना सदर नकोदर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव शंकर में फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र चल रहा है।

पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां से 23 युवकों को बंधक बनाकर रखा हुआ था। जिनको पुलिस ने छुड़वाकर सिविल सर्जन की मदद से सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया गया।

वहीं पुलिस ने मौके से 310 नशीली गोलियां समेत चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से मैनेजर करमजीत उर्फ बॉबी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि इसकी मास्टरमाइंड राणा नाम की महिला को भी नामजद कर लिया है। जो कि अभी फरार चल रही है। पुलिस महिला आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Illegal de-addiction center busted in Jalandhar, 23 youths freed; Manager arrested