You are currently viewing चंडीगढ़-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, सड़क किनारे यात्रियों से भरी बस को ट्राले ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत 8 की मौत- 10 से अधिक घायल

चंडीगढ़-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, सड़क किनारे यात्रियों से भरी बस को ट्राले ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत 8 की मौत- 10 से अधिक घायल

अंबाला: हरियाणा में चंडीगढ़-यमुनानगर नेशनल राजमार्ग 344 पर गांव ककर माजरा के निकट शुक्रवार तड़के एक ट्राले ने सड़क के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी निजी डबल डेकर बस को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राला टक्कर के बाद डिवाईडर पार करते हुए उलट गया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और खड्ड में गिर गयी। उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही बस में लगभग 70 यात्री सवार थे। घायलों को ग्रामीणों ने निकाला। कुछ घायलोें को शहजादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को पंचकुला के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर नारायणगढ़ के उपाधीक्षक और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से नशे में था। ट्रालेे का चालक मौके से फरार हो गया।

Horrific accident on Chandigarh-Yamunanagar National Highway, trolley collided with a bus full of passengers on the roadside, 8 including two children died and more than 10 injured