You are currently viewing HMV ने आयोजित किया हैल्थ केयर व कैंसर जागरूकता पर सेमिनार

HMV ने आयोजित किया हैल्थ केयर व कैंसर जागरूकता पर सेमिनार

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के जूलॉजी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हैल्थ केयर एवं कैंसर जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डीन अकादमिक एवं जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने रिसोर्स पर्सन डॉ. संदली घई भूटानी, गाईनीकोलोजिस्ट, घई अस्पताल का स्वागत किया। डॉ. संदली ने महिला स्वास्थ्य व हाइजीन के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं, पीसीओडी तथा महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर के बारे में चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य व हाईजीन बनाए रखने के लिए भी प्रेरणा दी।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलने के लिए जुलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था पहले से ही छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और छात्राओं के वॉशरूम में इस्तेमाल किए गए सैनेटरी नैपकिन के उचित निपटान के लिए इनसीनिरेटरस लगाए गए हैं। डॉ. घई के साथ सुश्री जसप्रीत कौर व सुश्री बलजीत कौर भी थे। उन्होंने कॉटन के सैनेटरी पैडस के बारे में भी जानकारी दी। डॉ. सीमा मरवाहा ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। मंच संचालन डॉ. साक्षी वर्मा ने किया। इस अवसर पर बॉटनी विभाग से श्री रवि कुमार और लैब सहायक सचिन कुमार व टैक्निकल स्टाफ सदस्य श्री राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

HMV organizes seminar on health care and cancer awareness