You are currently viewing HMV में शिक्षा एवं समाज सेवी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

HMV में शिक्षा एवं समाज सेवी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में युनाइटिड नेशन के अधीन अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बार एसोसिएशन के सहयोग से शिक्षा एवं समाज सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हंस राज महिला महाविद्यालय द्वारा की गई नि:स्वार्थ सेवा भावना एवं सहयोग तथा नारी सशक्तिकरण को सम्मानित करने हेतु किया गया। संस्था प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी को शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय प्रयासों हेतु श्री हरी ओम जिन्दल (अम्बैस्डर चुनाव आयोग), श्री अमन मित्तल, डायरेक्टर अन्तर्राष्ट्रीय हयूमन राइटस संगठन, श्री एस.के. शर्मा (अध्यक्ष, पंजाब मानवाधिकार संगठन), एडवोकेट अमृतपाल सिंह भारज, जनरल सेक्रेटरी पंजाब मानवाधिकार एवं एडवोकेट राम छाबड़ा (कानूनी सलाहकार, पंजाब मानवाधिकार) की ओर से प्रशंसा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने गणमान्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में स्त्री एवं पुरुष को समानता दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटा समझाओ एवं बुजुर्ग अपनाओ का नारा बुलन्द कर सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नारा ही सभी प्रकार की सामाजिक समस्याओं का समाधान है।

 

 

इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी स्याल, डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती अल्का शर्मा एवं छात्राओं को मानवाधिकारों के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच का संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अंजू बाला, एडवोकेट मंजू बाला, एडवोकेट हरविन्दर कौर, एडवोकेट मनप्रीत चावला, एडवोकेट गीतिका, एच.एम.वी. के टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ एवं छात्राएं भी उपस्थित रहीं।