You are currently viewing Good News: इस बैंक ने की ब्याज दरों में कटौती, अब होम लोन और ऑटो की EMI हो जाएगी कम

Good News: इस बैंक ने की ब्याज दरों में कटौती, अब होम लोन और ऑटो की EMI हो जाएगी कम

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती करके लोन सस्ता कर दिया है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत को देखते हुए SBI ने बेस रेट में 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 परसेंट की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद SBI का बेस रेट 7.45 परसेंट हो गया है। नई दरें 15 सितंबर यानी आज से ही लागू हो चुकी हैं।

इसके अलावा SBI ने अपना प्राइम लेंडिंग रेट भी 5bps घटाकर 12.20 परसेंट कर दिया है। पिछले हफ्ते Kotak Mahindra Bank ने भी होम लोन की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर के इसे 6.5 परसेंट कर दिया था, जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री की सबसे कम दरों में से एक है।

SBI के ग्राहकों को होगा फायदा
SBI की ओर से ब्याज दरों में इस कटौती का फायदा उसके ग्राहकों को मिलेगा। SBI के ग्राहकों को अब होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन की मासिक किस्त कम हो सकती है।

Good News: This bank cuts interest rates, now home loan and auto EMI will be reduced