You are currently viewing Good News: भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

Good News: भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत में एक दिन में 2.50 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो विश्व रिकॉर्ड है। मांडविया ने कहा कि भारत ने एक दिन में कोरोना टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन था।

इस उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।’

Good News: India created history, more than 2.5 crore people got vaccine in a single day