You are currently viewing आम आदमी के लिए अच्छी खबर: लॉकडाउन के बीच सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

आम आदमी के लिए अच्छी खबर: लॉकडाउन के बीच सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है। वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपए हो गया है। यह कीमत एक अप्रैल से लागू है।

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे
वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।