You are currently viewing कनाडा में रह रहे पंजाबियों के लिए Good News, इस तारीख से अमृतसर एयरपोर्ट से शुरु होगी सीधी फ्लाइट

कनाडा में रह रहे पंजाबियों के लिए Good News, इस तारीख से अमृतसर एयरपोर्ट से शुरु होगी सीधी फ्लाइट

अमृतसर: अमृतसर से कनाडा की फ्लाइट 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। इससे कनाडा में बसे 10 लाख पंजाबी मूल के लोगों को लाभ मिलेगा। यह फ्लाइट इटालियन नियोस एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट मिलान एयरपोर्ट पर रुककर टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट जाएगी।

जानकारी के अनुसार, यह एयरलाइन हर गुरुवार को अमृतसर से सुबह 3.15 बजे रवाना होगी। चार घंटे मिलान में रुकने के बाद फ्लाइट कनाडा के टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यह दूरी 21 घंटे 15 मिनट में तय होगी।

फ्लाइट गुरुवार को ही टोरंटो से अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। इससे कनाडा के करीब 10 लाख पंजाबी मूल के लोगों को फायदा होगा। कनाडा में भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग बसे हुए हैं और अभी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से ही आते जाते थे।

Good news for Punjabis living in Canada direct flight will start from Amritsar airport from this date