You are currently viewing Good News: भारत में अब घर-घर जाकर लगेगी कोरोना वैक्सीन, गाइडलाइंस जारी

Good News: भारत में अब घर-घर जाकर लगेगी कोरोना वैक्सीन, गाइडलाइंस जारी

नई दिल्ली : भारत में वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र ने डोर-टु-डोर वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है। अब लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं जो टीकाकरण केंद्रों में जाने में सक्षम नहीं हैं। एडवाइजरी जारी की गई है। एसओपी का पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोविड एसओपी के अनुरूप अशक्त और चल-फिर नहीं सकने वाले लोगों के लिए ‘घर पर टीकाकरण’ की व्यवस्था करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। लगभग 2/3 वयस्क आबादी को एक टीका लगाया गया है। 18+ आयु वर्ग के 66% लोगों ने कम से कम एक खुराक प्राप्त की, लगभग एक चौथाई वयस्क आबादी ने दोनों खुराक प्राप्त की, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Good News: Corona vaccine will now be conducted door-to-door in India, guidelines issued