You are currently viewing चीनी कारखाना संघ के पूर्व MD पर CBI का शिकंजा, ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप

चीनी कारखाना संघ के पूर्व MD पर CBI का शिकंजा, ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी कारखाना संघ के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने पूर्व एमडी बीके यादव के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की है।

सीबीआई को इस मामले प्रथम दृष्टया पर्याप्त सुबूत मिले हैं। यादव पर आरोप है कि उन्होंने सपा सरकार के दौरान 2013-17 में कर्मचारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन में जमकर भ्रष्टाचार किया था।

सूत्रों ने बताया कि यूपी सरकार ने 10 नवंबर, 2017 को यादव के खिलाफ आरोपों को देखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे इस साल एक अप्रैल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी। राज्य सरकार ने इस मामले में लखनऊ के आयुक्त की देखरेख में एक जांच समिति गठित की थी। बीके यादव पर लगे आरोप जांच में सही पाए गए।

Former sugar factory association’s MD accused of gross corruption in CBI screws, transfers, postings and promotions