You are currently viewing प्लॉट घोटाले में फरार पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बदल को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पंजाब सरकार को नोटिस जारी

प्लॉट घोटाले में फरार पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बदल को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पंजाब सरकार को नोटिस जारी

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री रहे मनप्रीत बादल को हाईकोर्ट से बड़ी मिली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मनप्रीत बादल को अग्रिम जमानत दे दी है। बता दें की मनप्रीत बादल बठिंडा प्लॉट खरीद मामले में आरोपी है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें, मनप्रीत बादल के खिलाफ बठिंडा में लैंड अलॉटमेंट का केस दर्ज हुआ था। जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने कम रेट पर सरकारी प्लाट खरीदे। जिसके लिए बीडीए के अधिकारियों से मिलकर पूरी साजिश रची। जिससे सरकार को 60 लाख से ज्यादा का खर्चा हुआ।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो लगातार उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में थी। इसके लिए पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश तक रेड की गई। हालांकि मनप्रीत विजिलेंस के हाथ नहीं लगे।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Former Finance Minister Manpreet Badal, absconding in plot scam, gets big relief from High Court, notice issued to Punjab government