You are currently viewing फिर लगी शताब्दी एक्सप्रेस में भयानक आग, धू-धू कर जली बोगी

फिर लगी शताब्दी एक्सप्रेस में भयानक आग, धू-धू कर जली बोगी

नई दिल्ली: लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में शनिवार सुबह को भीषण आग लग गई। 1 घंटे तक ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोका गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया। ट्रेन के सारे मुसाफिर सुरक्षित हैं। ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है।

घटना सुबह 7 बजे हुई। शताब्दी एक्सप्रेस के जनरेटर और लगेज कम्‍पार्टमेंट में आग लग गई। उस बोगी को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। बोगी का शीशा तोड़कर 4 फायर टेंडर आग पर डाले गए। चीफ फायर अफसर सुशील कुमार के मुताबिक कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने का कारण ढूंढ़ा जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को 8.20 बजे रवाना कर दिया गया।

इससे पहले 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बों में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक Train के C-4 कंपार्टमेंट में आग लगी थी। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया था। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई।