You are currently viewing रेलवे ट्रैक पर बैठे थे किसान, तभी रेलवे ट्रैक पर तेज स्पीड से आ गई मालगाड़ी; बड़ा हादसा होने से टला

रेलवे ट्रैक पर बैठे थे किसान, तभी रेलवे ट्रैक पर तेज स्पीड से आ गई मालगाड़ी; बड़ा हादसा होने से टला

अंबाला: आज किसान द्वारा ट्रेनों का चक्का जाम किया गया। इसका असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला और बड़ी संख्या में किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए थे, लेकिन इस बीच एक बड़ा हादसा टल गया।

जब किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे थे तभी एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर आ गई। यह मालगाड़ी अंबाला से राजपुरा की ओर जा रही थी, जिसे किसानों ने चिल्लाकर रोक लिया और अगर मालगाड़ी नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जालंधर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, फिल्लौर, होशियारपुर, टांडा और हरियाणा में भी कई जगहों पर किसान ट्रैक पर बैठे हैं, जिससे ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं और यात्री परेशान हो रहे हैं।

बता दें, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों ने ट्रेनें रोकी थी। केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए किसान शंभू और खनुरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगें मानने को तैयार नहीं है, जिसके चलते किसानों ने आज ट्रेन रोको आंदोलन का ऐलान किया था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Farmers were sitting on the railway track