You are currently viewing किसानों का बड़ा ऐलान, 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच, इस दिन होगा ट्रेनों का चक्का जाम

किसानों का बड़ा ऐलान, 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच, इस दिन होगा ट्रेनों का चक्का जाम

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर आंदोलित किसानों ने ऐलान किया है कि वह 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेताओं ने कहा है कि वह पीछे नहीं हटेंगे। 10 मार्च को ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा।

एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलित किसानों ने आज 3 मार्च को अपनी बैठक के बाद ऐलान किया है कि वह दिल्ली जाकर ही रहेंगे। किसान नेताओं ने कहा है कि वह पीछे नहीं हटेंगे। देशभर के किसानों से अपील की है कि वह ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से आंदोलन स्थलों पर पहुंचें। इसके अलावा 10 मार्च को रेल रोको विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए कूच करेंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Farmers’ big announcement will march to Delhi on March 3 trains will be jammed on this day