You are currently viewing कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का बाबर भाई ढेर- एक जवान भी शहीद

कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का बाबर भाई ढेर- एक जवान भी शहीद

श्रीनगर (PLN-Punjab Live News) दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के परिवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी शहीद हुआ है और एक आतंकवादी मारा गया था। साथी तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में हुई है, जो 2018 से शोपियां-कुलगाम के इलाकों में सक्रिय था।

मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल, एक पिस्टल और दो ग्रेनेड समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

Encounter between security forces and terrorists in Kulgam district Jaish e Mohammed Babur brother killed a soldier also martyred