You are currently viewing शर्मनाक: कनाडा में कार चोरी करने वाले 47 पंजाबी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 17 करोड़ की 556 गाड़ियां

शर्मनाक: कनाडा में कार चोरी करने वाले 47 पंजाबी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 17 करोड़ की 556 गाड़ियां

चंडीगढ़: कनाडा पुलिस ने कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 47 पंजाबियों समेत 119 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की 556 गाड़ियां बरामद हुई है जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। टोरंटो पुलिस अधीक्षक राब टेवनर ने बताया कि 119 लोगों को पकड़ा गया है। इनसे जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि यह उन कारों को निशाना बनाते थे जो सुनसान जगह पर खड़ी रहती थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। बताया जा रहा है कि 2019 के बाद वाहन चोरी होने का मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे थे जिसके बाद इस मामले की जांच नवंबर 2022 को शुरू की गई। जिन पंजाबियों को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। कनाडा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि ये लोग किन के सम्पर्क में थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब से इन वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं।

Embarrassing: 47 Punjabis arrested for stealing cars in Canada police recovered 556 vehicles worth Rs 17 crore