You are currently viewing सहोदया इंटर पैनल डिस्कशन में DIPS सुरानुस्सी ने पाया पहला स्थान

सहोदया इंटर पैनल डिस्कशन में DIPS सुरानुस्सी ने पाया पहला स्थान

जालंधर (अमन बग्गा): सीबीएसई द्वारा प्राइवेट स्कूल में करवाई गई सहोदया इंटर स्कूल पैनल डिस्कशन प्रतियोगिता में डिप्स सुरानुस्सी ने पहला स्थान हासिल किया। इसमें शहर के कई स्कूलों की टीमों ने मिलकर हिस्सा लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रियल सिंह और प्रियांशी सिंह ने शिक्षा, मैंटल हैल्थ, ज्वाइंट एंड न्यूक्लिर फैमिली, तकनीकी के फायदे नुक्सान विषय पर अपने विचार पेश किए और अपनी सोच और तर्क विचारों से सभी को प्रभावित कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों की तैयारी इंग्लिश विभागाध्यक्ष बिंदू द्वारा करवाई गई।
इस मौके पर डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इसके माध्यम से बच्चों को अपने विचार पेश करने का मौका मिलता है जो बहुत ही अच्छी बात है। इसी तरह उम्मीद करते है कि आगे होने वाली प्रतियोगिता में भी बच्चों इसी तरह अच्छा प्रदर्शऩ करेगें और डिप्स का नाम रोशन करेगें।

DIPS Suranussi secured first position in Sahodaya Inter Panel Discussion