You are currently viewing रंगोली प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने बनाए सुंदर डिजाइन

रंगोली प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने बनाए सुंदर डिजाइन

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) ढिलवां में दीपावली के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने कलर मैचिंग करते हुए बहुत ही सुंदर जैसे कि ज्योमेट्रिकल, 3D, दिवाली, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर बहुत ही मनमोहक रंगोली के डिजाइन तैयार किए। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए डिजाइन और सफाई देखकर विजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान टीचर्स द्वारा विद्यार्थियों को ओर बेहतरीन रंगोली बनाने के टिप्स दिए गए और उन्हें बताया गया कि किस तरह से इनके डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली डिजाइन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य मकसद बच्चों को फेस्टिवल सीजन के दौरान रंगों की महत्ता के बारे में बताना और आर्ट के गुर सिखाना है।

DIPS students made beautiful designs in Rangoli competition