You are currently viewing परीक्षा में DIPS आईएमटी के विद्यार्थियों का रहा अव्वल परिणाम

परीक्षा में DIPS आईएमटी के विद्यार्थियों का रहा अव्वल परिणाम

जालंधर (अमन बग्गा): पीटीयू द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम रहा। विभिन्न कोर्स में एक तिहाई से अधिक विद्यार्थियों ने 8 एसजीपीए से अधिक अंक हासिल किए। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बताया कि बीटीटीएम आठवें सेमेस्टर में अभिषेक, जसप्रीत, कमलप्रीत, लवप्रीत कौर, शिवांशु भाटिया, सुषमा ने 9.60, अणु बंगार, हरदीप सिंह, जगमोहन सिंह, मनप्रीत कौर, प्रीती, रीटा, शिवानी, तमन्ना, जीनत कौर, राजी, विशाली, बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर से मनीषा सुमन, नीतिश कुमार ने 9, बीएससी एफडी चौथे सेमेस्टर में नवदीप में 8.96, बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर से मीनाक्षी ने 8.93, प्रभजोत सिंह, बलप्रीत सिंह, चंदर दीप सिंह ने 8.92, बीएससी एमएलएस छठे सेमेस्टर से एमडी आसिफ ने 8.89, आंचल वर्मा ने 8.74, 4 सेमेस्टर से मोहीना परमार ने 8.70, बीटीटीएम आठवें सेमेस्टर से राज कुमार ने 8.67, बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर से सिमरनजीत सिंह, विनय कुमार ने 8.62, लवदीप कौर, निशा, साहिल ने 8.60, बीएससी एमएलएस चौथे सेमेस्टर से सुजाता कुमारी, बीसीए सेकेंड सेमेस्टर से विपनजीत सिंह ने 8.33, बीएससी एमएलएस छठे सेमेस्टर से प्रीति ने 8.32, बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर से लाल चंद ने 8.31, बीएससी एमएलएस चौथे सेमेस्टर से राखी रानी ने 8.29, बीएससी एफडी छठे सेमेस्टर से वंदना ने 8.19, बीएससी फडी छठे सेमेस्टर से गुरप्रीत कौर ने 8.05, सेकेंड सेमेस्टर से मनदीप कौर ने 8.04, बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर से अमरजीत सिंह, सिमरन सिंह, विकास, मनप्रीत कौर, बीएससी एमएलएस चौथे सेमेस्टर सुमनदीप कौर, शैली, नंद कुमार ने 8 एसजीपीए हासिल किए। एमटीटीएम चौथे सेमेस्टर से नरिंदर ने 8.67, एमएससी एमएलएस सेकेंडर सेमेस्टर से नैना ने 8.28, एमबीए सेकेंड सेमेस्टर से मोनिका ने 8.13, एमएससी एमएलएस सेकेंड सेम्स्टर से अनुपमा सैनी ने 8 एसजीपीए हासिल किए।

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. केके हांडू ने अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और आगे आने वाली परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने और अच्छा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

DIPS IMT students topped the exam